ऐप पर पढ़ें
Bharat Electronics Limited Order Book: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। शुक्रवार को ही कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे नेक्स्ट जनरेशन के छह नंबरों के लिए सेंसर, हथियार इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम और कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट समेत विभिन्न इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर 2,118.57 करोड़ रुपये का है।
886 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर
इसके अलवा कंपनी को एएफनेट सैटकॉम एन/डब्ल्यू को अपग्रेड करने, आकाश मिसाइलों को आरएफ सीकर के साथ अपग्रेड करने, इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम और सहायक इक्विपमेंट और स्पेयर आदि के साथ अन्य इक्विपमेंट्स के लिए 886 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर भी मिले हैं। कंपनी के पास कुल 60,690 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर बुक है। कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 300 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर वर्तमान में 135.60 रुपये के भाव पर हैं।
₹6 का शेयर बढ़कर ₹146 पर चला गया, 9 महीने में एक लाख का निवेश ₹24 लाख बन गया, निवेशक गदगद
जून तिमाही के नतीजे
हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 30 जून, 2023 (Q1FY24) को समाप्त पहली तिमाही के लिए मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए थे। इसके मुताबिक, Q1FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 3465.38 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12.25 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 34.43 फीसदी बढ़कर 812.74 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का PAT सालाना आधार पर 48.43 फीसदी बढ़कर 528.60 करोड़ रुपये रहा।