ऐप पर पढ़ें
मसाले और आटा तैयार करके बेचने वाली छोटी कंपनी श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स (Srivari Spices and Foods) के आईपीओ पर 450 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके शेयर 70 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ 7 अगस्त को ओपन हुआ और यह 9 अगस्त 2023 तक खुला रहा।
अभी से 70% से ज्यादा के फायदे पर शेयर
श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स (Srivari Spices and Foods) के आईपीओ का प्राइस बैंड 40-42 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स के शेयर अगर 42 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 30 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो कंपनी के शेयर 72 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 71 पर्सेंट से ज्यादा फायदा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 103 रुपये वाला शेयर 154 रुपये पर पहुंचा, लिस्टिंग डे पर 47% का फायदा
450 गुना सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का आईपीओ
श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स का आईपीओ टोटल 450.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 517.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 786.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 79.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है। श्रीवारी स्पाइसेज के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 14 अगस्त 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 18 अगस्त को एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- रेलवे की इस कंपनी को लगा झटका, प्रॉफिट हुआ कम, सुस्त पड़ा शेयर
क्या करती है कंपनी
श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स (Srivari Spices and Foods) मसाले और चक्की आटा तैयार करती है। कंपनी का बिजनेस फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में है। कंपनी अपने मसालों को 3000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स के जरिए बेचती है। वहीं, शरबती आटे को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 1500 से अधिक आउटलेट्स के जरिए बेचती है। कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।