HomeShare Marketइस छोटे शेयर का बड़ा कमाल, 3 दिन में ही निवेशक मालामाल

इस छोटे शेयर का बड़ा कमाल, 3 दिन में ही निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

Price Shockers Stocks: केवल 3 कारोबारी सत्रों में शांति ओवरसीज (इंडिया) के शेयरों ने गजब का शोर मचाया। इस अवधि में इस स्टॉक ने करीब 42 फीसद का रिटर्न दिया। शुक्रवार को शांति ओवरसीज 19.40 फीसद की उछाल दर्ज करते हुए 21.85 रुपये पर बंद हुआ था। यह कंपनी कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र में सक्रिय है। साल 2011 में इनकॉरपोरेटेड शांति आवरसीज एक स्माल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 24.27 करोड़ रुपये है।

शांति ओवरसीज की शेयर प्राइस हिस्ट्री

शांति ओवरसीज के शेयर पिछले एक हफ्ते में करीब 42 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में 12 फीसद का रिटर्न देने वाले इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 13 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 39.90 और लो 13.55 रुपये है। यह स्टॉक अभी भी अपने हाई रेट से करीब-करीब आधे दाम पर मिल रहा है।

पिछले 3 दिन में इन शेयरों ने भी दिया तगड़ा मुनाफा

अगर मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स के पिछले तीन के प्रदर्शन की बात करें तो Kaynes Technology India करीब 19 फीसद चढ़ा है। शुक्रवार को यह 4.47 फीसद चढ़कर 1186.80 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण और चेन्नई पेट्रो ने भी अच्छी-खासी बढ़त हासिल की। ग्रेडकट एक्सेस ने 12.36 फीसद की उछाल दर्ज कर 1220.10 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, चेन्नई पेट्रो 11.76 फीसद चढ़कर 350.65 रुपये पर है।

 छोटे शेयर का बड़ा कमाल: 3 महीने में ₹4.90 से 66.75 रुपये पर पहुंचा स्टॉक

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular