HomeShare Marketइस छोटे शेयर का बड़ा कमाल, अडानी एंटरप्राइजेज से 8 गुना सस्ता,...

इस छोटे शेयर का बड़ा कमाल, अडानी एंटरप्राइजेज से 8 गुना सस्ता, लेकिन रिटर्न दिया दोगुना

ऐप पर पढ़ें

पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों  के शेयरों ने उड़ान भरी तो इनके बीच एक गैर कंपनी के शेयर भी उड़ान भर रहे थे। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के बाद डिक्सन टेक दूसरी ऐसी कंपनी रही, जिसके शेयर लॉर्ज कैप और मिड कैप सेगमेंट में सबसे अधिक चढ़े। लेकिन, सब पर भाड़ी पड़ा स्मॉल कैप का एक शेयर। अडानी एंटरप्राइजेज इस दौरान 34 फीसद से अधिक उछल कर 1890 से 2537.45 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, डिक्सन टेक 20 फीसद से अधिक चढ़कर 2983.70 रुपये से 3597.85 रुपये पर पहुंच गया।

एक हफ्ते में सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में तीसरे नंबर  अडानी विल्मर है। इसने इस दौरान 19.59 फीसद चढ़कर 378 रुपये से 452 रुपये पर पहुंच गया तो चौथे नंबर पर अडानी की कह कंपनी अडानी गैस का शेयर था। यह 19.46 फीसद उछलकर 666.65 रुपये से 796.40 रुपये पर पहुंच गया।

लार्ज कैप में हफ्ते के सरताज अडानी के स्टॉक

लार्ज कैप में पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप की कंपनियों का ही दबदबा रहा। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर, अडानी गैस के बाद अडानी ट्रांसमिशन (18.65%)] अडानी पावर (15.15%) और अडानी ग्रीन (12.79%) एक हफ्ते में सबसे अधिक चढ़े।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: रिकॉर्डतोड़ मुनाफा कमाने वाली गुजरात की इस कंपनी समेत 6 शेयरों पर रखें निगाह

दूसरी ओर अगर मिडकैप स्टॉक्स की बात करें तो डिक्सन टेक के बाद दूसरे नंबर पर एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयर हैं। इस स्टॉक ने 18.71 फीसद का रिटर्न केवल एक हफ्ते में दिया है। Schneider ने भी 18.71 फीसद का ही रिटर्न दिया है। Kaynes Technology  और Suzlon Energy भी 15 फीसद से अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहे।

स्मॉल कैप स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न

पिछले एक हफ्ते में रिटर्न देने के मामले में स्मॉल कैप स्टॉक Indo Tech Transformers ने 61 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसके शेयर एक हफ्ते में ही 202.15 रुपये से 326.15 रुपये पर पहुंच गए। इस अवधि में Arham Technologies ने 54.24 और Refex Industries ने 45.17 फीसद का रिटर्न दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular