HomeShare Marketइस छोटी कंपनी को मिला 903 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, 20%...

इस छोटी कंपनी को मिला 903 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, 20% चढ़ गए इसके शेयर

ऐप पर पढ़ें

स्मॉलकैप कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में मंगलवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric and Power) के शेयर 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 155.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। 

कंपनी को मिला 903 करोड़ रुपये का स्मार्ट मीटर ऑर्डर
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric and Power) ने घोषणा की है कि उसने 903 करोड़ रुपये का स्मार्ट मीटर ऑर्डर जीता है। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर का कहना है कि इन ऑर्डर्स से कंपनी की टोटल पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक को मजबूती मिली है और अब यह टोटल 2250 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है। एचपीएल इलेक्ट्रिक के स्मार्ट मीटर्स एक्युरेशी के मामले में जबरदस्त हैं और इनमें रियल-टाइम रिमोट डेटा मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं।  

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना बजाज का यह शेयर, बिजनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट

एक साल में 159% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric and Power) के शेयर पिछले एक साल में 159 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 60.05 रुपये के स्तर पर थे। एचपीएल इलेक्ट्रिक के शेयर 4 जुलाई 2023 को बीएसई में 155.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर करीब 57 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.75 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, लगातार तेजी के बाद ₹18 पर पहुंचा भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular