HomeShare Marketइस छोटी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मच गई...

इस छोटी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मच गई लूट, 10% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

Small Cap Stock Order: स्मॉल-कैप कंपनी एल्गी इक्विपमेंट्स (ELGI Equipments Ltd) के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 10.26 प्रतिशत बढ़कर 538.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी को सीमेंस से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। 

क्या है ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को एयर जेनरेशन और ट्रीटमेंट यूनिट व सहायक कंप्रेसर की आपूर्ति और मेंटनेंस के लिए सीमेंस से ऑर्डर मिला है। ऑर्डर को कंपनी द्वारा 10 सालों की अवधि में एग्जिक्यूट करना है और आपूर्ति की तारीख से 35 सालों के मेंटनेंस की आवश्यकता है। इसमें ड्रायर पैकेज के साथ एयर स्क्रू कंप्रेसर के 2400 सेट और 1200 सहायक कंप्रेसर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- टाटा की इस कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला ₹3521 करोड़ का फंड, ₹260 का है शेयर

कंपनी के बारे में
एल्गी इक्विपमेंट्स अपनी सहायक कंपनियों के साथ एयर कंप्रेसर और ऑटोमोटिव इक्विपमेंट के निर्माण और सप्लाई के कारोबार में सक्रिय है। यह संबंधित बिक्री-पश्चात सेवाएं भी प्रदान करता है। इसके नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रिटेल निवेशकों के पास इसमें 37.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है, प्रमोटरों के पास 31.19 प्रतिशत, विदेशी संस्थानों के पास 28.41 प्रतिशत, म्यूचुअल फंड के पास 3.31 प्रतिशत और अन्य घरेलू संस्थानों के पास 0.01 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular