ऐप पर पढ़ें
टाटा स्टील (Tata Steel Share Price) जैसी बड़ी कंपनी के शेयर जहां गिरावट की ओर हैं वहीं, सुरानी स्टील ट्यूब्स जैसी छोटी कंपनी के शेयर उड़ान भर रहे हैं। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 164 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, टाटा स्टील ने केवल 1.26 फीसद। टाटा स्टील के शेयर आज भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि सुरानी स्टील में अपर सर्किट लगा है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से भी दोनों कंपनियों में कोई तुलना नहीं है। टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ है। वहीं, सुरानी स्टील का केवल 14,265 लाख। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर आज 109.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे जबकि, सुरानी के शेयर 172.20 रुपये पर और बीएसई पर यह 180.80 रुपये पर था।
छोटे शेयर का बड़ा कमाल, 15 दिन में पैसा डबल, एक साल में कर दिया छह गुना
अगर दोनों स्टॉक्स की तुलना करें तो पिछले एक हफ्ते में टाटा स्टील ने 1.85 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सुरानी स्टील ने 27 फीसद से अधिक बंपर मुनाफा कमवाया है। पिछले एक महीने में सुरानी स्टील जहां 164.33 फीसद उछला है तो टाटा स्टील केवल 1 फीसद अधिक चढ़ा है। अग पिछले 3 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें भी सुरानी स्टील के शेयर टाटा स्टील के शेयरों पर भारी पड़े हैं। पिछले तीन महीनों में टाटा स्टील केवल 0.18 फीसद चढ़ा है। जबकि, सुरानी स्टील ने 431 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।
एक साल में सुरानी ने एक लाख को करीब 4 लाख में बदला, टाटा स्टील ने 94000 कर दिया
पिछले एक साल में सुरानी स्टील एंड ट्यूब्स ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसने अपने निवेशकों को एक साल पहले लगाए गए एक लाख रुपये को करीब 4 लाख बना दिया, लेकिन टाटा स्टील के निवेशकों के एक लाख इस अवधि में घटकर 94000 रह गए। इस अवधि में टाटा स्टील ने करीब 6 फीसद का नुकसान कराया है, जबकि सुरानी ने 298.24 फीसद का बंपर रिटर्न दिया है। सुरानी का 52 हफ्ते का लो 19 रुपये और हाई 180.80 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)