HomeShare Marketइस खबर के बाद 380 रुपये के पार जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट...

इस खबर के बाद 380 रुपये के पार जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा-खरीदो

Stock to buy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने माइक्रोफाइनेंस लेंडिंग पर नियमों में ढील देने के बाद बंधन बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयरों में 7% से अधिक उछले। RBI के इस राहत के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ (Jefferies) का मानना ​​​​है कि NBFC-MFI के लिए यह पाॅजिटव खबर है और इसका असर बंधन बैंक जैसे फर्मों पर  पड़ेगा और इससे शेयरों में तेजी आएगी। 
क्या है आरबीआई का नया नियम?

आरबीआई ने छोटे कर्ज के लिए अपने नियमों में ढ़ील दी है और एनबीएफसी-एमएफआई के लिए अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही कहा है कि यह बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए। एक माइक्रो फाइनेंस लोन का मतलब तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार को दिए जाने वाले गारंटी-मुक्त कर्ज से है। 

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के स्टॉक में आज फिर तूफानी तेजी, 2 दिन में निवेशकों को 40% का फायदा

ब्रोकरेज हाउस ने क्या कहा?
ग्लोबल ब्रोकरेज ने अपने एक नोट में कहा है आरबीआई के इस छूट से बंधन बैंक को फायदा होगा। जेफरीज ने बंधन बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹380 रखा है। बता दें कि बंधन बैंक के शेयर अभी एनएसई पर 7.55 फीसदी की तेजी के साथ 284.95 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular