Multibagger penny stock: आज हम आपको एक ऐसी स्मॉल कैप कंपनी के बारे में बता रहे हैं जिसने देखते ही देखते निवेशकों को करोड़पति बना दिया। यह कंपनी बहुत ज्यादा फेमस नहीं है, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। कंपनी के शेयर साल भर पहले चवन्नी के भाव बिक रहे थे लेकिन उस समय जिस किसी निवेशक ने इस पर दांव खेला होगा वे आज के समय में लखपति या करोड़पति बन गए होते। इस पेनी स्टॉक का नाम है- क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Cressanda Solutions)। Cressanda Solutions के शेयरों ने पिछले दो साल में 16821% से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आज मंगलवार 31 मई 2022 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 32.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि आज यह शेयर अपर सर्किट में फंसा है। आइए जानते हैं डिटेल में…
दो साल पहले 19 पैसे थी कीमत
क्रेसांडा सॉल्यूशंस के शेयरों की कीमत (Cressanda Solutions share price) दो साल पहले 4 June 2020 को बीएसई पर महज 19 पैसे प्रति शेयर थी। दो साल में यह शेयर 16821.05% उछलकर 32.15 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। वहीं, एक साल पहले 31 मई 2021 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत महज 59 पैसे थी। सालभर में यह शेयर 5,349.15% का रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 373.49% का रिटर्न दिया है। इस साल यह शेयर 6.79 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि,पिछले एक महीने से यह शेयर नुकसान में है। लेकिन पिछले पिछले पांच कारोबार सत्र में यह 21.09% तक उछला है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- ₹1150 पर जाएगा इस दिग्गज ऑटो कंपनी का शेयर, शानदार तिमाही रिजल्ट के बाद शेयरों में जोरदार तेजी
निवेशकों को करोड़ों का फायदा
Cressanda Solutions के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 4 जून को इस काउंटर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 1.69 करोड़ रुपये का मुनाफा होता। वहीं, सालभर में 1 लाख रुपये का निवेश 54.49 लाख रुपये होता। इसी तरह इस साल अगर किसी निवेशक ने इस काउंटर में एक लाख लगाए होते तो आज की तारीख में उसे 4.73 लाख रुपये का फायदा होता।
कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
बता दें कि Cressanda Solutions लि. ने मिलियन डॉलर का ऑर्डर जीता है। ऑर्डर की अनुमानित कीमत 1,500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने भारत में तकनीकी-संचालित बुनियादी ढांचा समाधान प्रदान करने के लिए एक बड़े संस्थागत ग्राहक के साथ एक समझौता किया है। Cressanda Solutions ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, कंपनी अपने मूल में प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर सेवाओं के साथ बड़ी व्यावसायिक परियोजनाओं को नया करने, डिजाइन करने और वितरित करने के लिए तैयार है। सॉफ्टवेयर सेवाओं में व्यावसायिक अनुप्रयोगों का विकास, डेटा विज्ञान, क्लाउड, माइग्रेशन, व्यवसाय प्रक्रिया अनुकूलन, डिजिटल मीडिया, प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन और मेंटनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 391 रुपये पर जाएगा राकेश झुनझुनवाला का यह फेवरेट स्टॉक, दांव लगाने से होगा 60% का मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश
कंपनी के बारे में
मुंबई स्थित क्रेसांडा सॉल्यूशंस एक घरेलू कंपनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), डिजिटल मीडिया और आईटी-सक्षम सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है। कंपनी अपने बुक वैल्यू के करीब 30 गुना पर कारोबार कर रही है, जिसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी महज 0.1 फीसदी है। पिछली तिमाही में इसने अन्य आय स्रोतों से मुनाफा कमाया है। कंपनी का मार्केट कैप महज 1,281.16 करोड़ रुपये है।