HomeShare Marketइस खबर के बाद झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के स्टॉक में उछाल, ₹165...

इस खबर के बाद झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के स्टॉक में उछाल, ₹165 तक जाएगा भाव

ऐप पर पढ़ें

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक के शेयर मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 4 फीसद चढ़ गए। दोपहर दो बजे के करीब यह स्टॉक 3.53 फीसद ऊपर 132.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दरअसल बैंक द्वारा दिसंबर तिमाही में ग्रास एडवांस में साल-दर-साल आधार पर 20.9 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। 

अपने जून तिमाही के अपडेट में बैंक ने कहा कि 30 जून को उसका ग्रास एडवांस 20.9 फीसद बढ़कर 1,86,593 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1,54,392 करोड़ रुपये था। इंटरनल क्लासिफिकेशन में खुदरा क्रेडिट बुक में 20.2 फीसद की वृद्धि हुई और थोक क्रेडिट बुक में 21.6 फीसद की वृद्धि हुई। फेडरल बैंक ने कहा कि खुदरा-से-थोक अनुपात 54:46 रहा।

₹102 के प्रीमियम पर भाव, आज से खुला IPO, प्राइस बैंड 301 से ₹317, क्या आप लगाएंगे दांव?

फेडरल बैंक ने कहा कि 30 जून, 2022 तक कुल जमा 1,83,355 करोड़ रुपये से 21.4 फीसद की वृद्धि के साथ 2,22,513 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस खबर के बाद बीएसई पर स्टॉक 3.88 फीसद बढ़कर 132.50 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। ट्रेंडलाइन के अनुसार, स्टॉक पर औसत टारगेट प्राइस 165 रुपये है। यानी करीब 25 फीसद की उछाल संभव है। 31 मार्च तक रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक में 2.31 फीसदी हिस्सेदारी थी। मौजूदा बाजार मूल्य पर यह हिस्सेदारी 644 करोड़ रुपये थी।

आरबीआई ने हाल ही में 29 जून, 2023 से 14 जनवरी, 2026 तक बैंक के अंशकालिक चेयरमैन के रूप में स्वतंत्र निदेशक ए पी होटा की नियुक्ति को मंजूरी दी। होटा का बैंक के किसी अन्य निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी से कोई संबंध नहीं है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular