HomeShare Marketइस खबर के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर खरीदने की मची होड़,...

इस खबर के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर खरीदने की मची होड़, ₹55 पर आया शेयर का भाव

ऐप पर पढ़ें

पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering Ltd share) के शेयरों में आज  शुक्रवार को जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 5% के अपर सर्किट पर थे और शेयर 55.40 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में यह तेजी एक पॉजिटिव खबर के बाद आई है। दरअसल, कंपनी के संयुक्त उद्यम द्वारा महाराष्ट्र कृष्णा वैली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 249.96 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले की घोषणा की है। 

क्या है डिटेल
कॉन्ट्रैक्ट के तहत, पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी (40 फीसदी) 99.98 करोड़ रुपये है। इस काम में नीरा देवघर दाहिनी तट मुख्य नहर के लिए किमी 66 से किमी 76 तक पाइप लाइन डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क का निर्माण शामिल है। परियोजना को 30 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है। यह  परियोजना महाराष्ट्र राज्य, ग्राम-वाघोशी से कपडगांव, तालुका-खंडाला, जिला-सतारा में स्थित है। सितंबर में  कंपनी को अपने जेवी पार्टनर के साथ, मध्य प्रदेश जल निगम से 1,275.30 करोड़ रुपये की शहरी इंफ्रा विकास परियोजना के लिए अवॉर्ड मिला था। 

यह भी पढ़ें- रेलवे की कंपनी के पास है ₹28000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बना बुलेट ट्रेन, एक्सपर्ट बोले- ₹900 पर जाएगा भाव

अगस्त में मिले थे ये कॉन्ट्रैक्ट
आपको बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग और उसके संयुक्त उद्यम भागीदार को एनएचपीसी लिमिटेड से लॉट-4 के लिए सिविल कार्यों के निर्माण के लिए मल्टीनेशनल  प्रोजेक्ट  का कॉन्ट्रैक्ट  मिला  था। कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी 1,818.56 करोड़ रुपये है।  मध्य प्रदेश सरकार के उपक्रम ने इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग, ट्रायल रन और 10 वर्षों के लिए संचालन और रखरखाव के लिए 1,275.30 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए संयुक्त उद्यम (जेवी) सौदे में पटेल इंजीनियरिंग को सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया। कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी 35 फीसदी या रुपये है। परियोजना के लिए 446.36 करोड़ रुपये, जिसकी समय सीमा 24 महीने है।

RELATED ARTICLES

Most Popular