HomeShare Marketइस कपनी को मिला ₹197 का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹14...

इस कपनी को मिला ₹197 का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹14 पर आया भाव

ऐप पर पढ़ें

IFL Enterprises Ltd Share order: आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 14.42 रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार को कंपनी को 197 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इस पेनी स्टॉक में 5% से ज्यादा का उछाल आया था। इस शेयर ने एक साल में 74% रिटर्न दिया है। कंपनी का स्टॉक वर्तमान में अपने 200-दिवसीय और 50-दिवसीय मूविंग औसत दोनों से अधिक पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 330 करोड़ रुपये का है। 

क्या है ऑर्डर 
कंपनी फाइलिंग के मुताबिक, आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सिद्धेश ग्लोबल लिमिटेड से 197.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर व्हाइट प्रिंटिंग प्रिंटिंग पेपर के लिए 58 जीएसएम, व्हाइट आर्ट पेपर 80 जीएसएम, व्हाइट पेपर 120 जीएसएम, व्हाइट पेपर ए4 साइज प्री-कट नॉन-ब्रांडेड 50 जीएसएम और प्लान व्हाइट पेपर रोल 75 जीएसएम है।

₹400 का शेयर टूटकर ₹24 पर आ गया, अब भर रहा हुंकार, 6 महीने में 205% उछला, निवेशक मालामाल

कंपनी के बारे में
कंपनी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू QoQ में 59% बढ़कर Q4 FY23 में 1.47 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तक, कंपनी में प्रमोटरों की 1.21% और जनता की 98.79% हिस्सेदारी थी। बता दें कि आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कपड़ा का एक भारतीय रिटेल विक्रेता है। कंपनी कपड़े और उससे संबंधित सामान बेचती है। इसके अलावा यह ए/4, राइटिंग, कोटेड और कॉपियर पेपर सहित कागज प्रोडक्ट बेचता है। साथ ही यह नोटबुक, डुप्लेक्स बोर्ड और आर्ट और क्राफ्ट पेपर प्रदान करता है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular