HomeShare Marketइस कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर केन्द्र सरकार ने जुटाए 471 करोड़ रुपये,...

इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर केन्द्र सरकार ने जुटाए 471 करोड़ रुपये, तुहिन कांत पांडेय ने दी जानकारी

Paradeep Phosphates IPO: सरकार को पारादीप फॉस्फेट में अपनी शेष हिस्सेदारी की बिक्री से 471.5 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘सरकार को पारादीप फॉस्फेट के विनिवेश से 471.5 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सरकार ने कंपनी में अपनी बाकी हिस्सेदारी बेची है।’’

17 मई को खुला था आईपीओ
उर्वरक कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17-19 मई को खुला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 39 से 42 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ के जरिये सरकार ने कंपनी में अपनी समूची 19.55 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। 

यह भी पढ़ें- जर्मनी की यह कंपनी भारत से कारोबार बेचने की कर रही तैयारी, खरीदने की रेस में अंबानी-अडानी सबसे आगे

कंपनी के बारे में
1981 में स्थापित पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड मुख्य रूप से डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपीके फर्टिलाइजर जैसे विभिन्न प्रकार के जटिल उर्वरकों के निर्माण, व्यापार, वितरण और बिक्री में लगा हुआ है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीने की अवधि में ₹362.7 करोड़ का लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2021 के लिए लाभ ₹223 करोड़ था। 

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular