ऐप पर पढ़ें
एसबीआई, एचडीएफसी समेत देश के कई बड़े बैंक नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। ये बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। इसके तहत आईडीबीआई बैंक अपने 2.22 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 56.25 लाख शेयर, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक 40-40 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 1.80 करोड़ शेयर, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक भी 34.15 लाख शेयर बेचेंगे।
दांव लगाने का मिलेगा मौका: आपको भी NSDL के शेयर पर आईपीओ के जरिए दांव लगाने का मौका मिलेगा। हाल ही में NSDL ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दस्तावेज जमा किए हैं। मसौदा दस्तावेजों के अनुसार NSDL के शेयरों को बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। इसका एक हिस्सा पात्र कर्मचारियों के लिए भी आरक्षित होगा और कंपनी उन्हें आईपीओ मूल्य पर छूट की पेशकश कर सकती है।
कंपनी के बारे में: बता दें कि NSDL का राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 1,099.81 करोड़ रुपये रहा और उसका प्रॉफिट 234.81 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से ज्यादा है। यह देश की पहली और प्रमुख संस्था है जो डिपॉजिटरी और डीमैट अकाउंट सेवाएं देती है। यह अपने ग्राहकों के लिए कई अन्य शेयर-संबंधित सेवाएं भी दे रही है।