ऐप पर पढ़ें
गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी एक और बड़ी डील करने जा रही है। खबर है कि अडानी ग्रुप (adani group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) गुजरात की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीद सकती है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों कंपनियों द्वारा बुधवार को डील की घोषणा किए जाने की संभावना है। इस खबर के आते के सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया। सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 100.40 रुपये पर आ गया है।
क्या है डील
रिपोर्ट के मुताबिक सांघी एंटरप्राइज वैल्यू 60 अरब रुपये (729 मिलियन डॉलर) मानकर यह डील तय हुई थी। इस डील पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अडानी समूह दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। इसकी सीमेंट उत्पादन की संयुक्त क्षमता 65 मिलियन टन से अधिक है और पूरे भारत में एक दर्जन से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। वहीं, गुजरात की लीडिंग कंपनी सांघी की उत्पादन क्षमता 6.1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।
लिस्टिंग से पहले ही गदर मचा रहा यह IPO, दांव लगाने टूटे निवेशक, डेब्यू के दिन होगा 100% मुनाफा!
अंबुजा के तिमाही नतीजे
अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री बढ़ने और परिचालन लागत घटने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है। अंबुजा सीमेंट्स अब अडानी समूह का हिस्सा है। कंपनी ने पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 865.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।