HomeShare Marketइस कंपनी ने खरीदे 6 लाख शेयर, इसी महीने आया था IPO,...

इस कंपनी ने खरीदे 6 लाख शेयर, इसी महीने आया था IPO, ₹600 के पार गया भाव

ऐप पर पढ़ें

ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Divgi TorqTransfer Systems के शेयरों की मंगलवार को ₹620 पर लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹590 से प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। Divgi TorqTransfer Systems के शेयर आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन 3% से अधिक बढ़कर ₹633 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप ₹1,880 करोड़ हो गया है। शेयर लिस्टिंग के दिन, क्वांट म्युचुअल फंड (एमएफ) और सेजोन इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने कंपनी में हिस्सेदारी ली, जबकि ब्लॉक डील के आंकड़ों के अनुसार मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने बेच दिया।

किसने कितना शेयर खरीदा
एनएसई ब्लॉक डील के आंकड़ों से पता चलता है कि क्वांट एमएफ ने मंगलवार को ₹588.8 प्रति शेयर के औसत मूल्य पर Divgi TorqTransfer के 2,63,951 इक्विटी शेयर खरीदे। इस बीच, Sageone Investment Managers ने ₹597.5 के औसत मूल्य पर 3,60,571 शेयर खरीदे। हालांकि, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने ₹590 के औसत मूल्य पर कंपनी के 3,73,611 शेयर बेचे।

₹13 के शेयर में 11% की तेजी, मुकेश अंबानी ने खरीदी है कंपनी, अब बढ़ रहा दबदबा

जानिए IPO की डिटेल
Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ को 5.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 मार्च तक खुला था। इसमें ₹180 करोड़ तक का फ्रेश शेयर था और 39.34 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) की पेशकश थी। इसका प्राइस बैंड 560-590 रुपये प्रति शेयर था। इसने अपनी शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से ₹185 करोड़ से अधिक जुटाए थे। कंपनी ने ₹590 प्रति शेयर की दर से 12 फंडों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular