ऐप पर पढ़ें
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics) के शेयर में गुरुवार को तगड़ी खरीदारी हुई। इस वजह से ट्रेडिंग के दौरान बीएसई इंडेक्स (BSE index) पर कंपनी के शेयर में 15% से ज्यादा की तेजी आई और इसका भाव 925 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 12.62% की तेजी के साथ 900.80 रुपये पर हुई। कंपनी का मार्केट कैपिटल (Mcap) 16,509.98 करोड़ रुपये है।
ये है तेजी की वजह
दरअसल, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने बताया है कि एयरो इंडिया 2023 के दौरान उसने कई विदेशी और भारतीय कंपनियों के साथ 10 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने भारत में लेजर गाइडेड रॉकेट और इसके प्रमुख कंपोनेंट्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी देने के लिए Thales के साथ समझौता किया है। वहीं, खास तरह के किट के प्रोडक्शन के लिए भी एक डील की है।
1 पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ में 2 टुकड़ों में स्टॉक बांटने का ऐलान, 2 मार्च है रिकॉर्ड डेट
3 प्रोडक्ट हुए लॉन्च
इसके अलावा, एयरो इंडिया के दौरान भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने तीन नए प्रोडक्ट-VLSRSAM, SALS ATGM और JISHNU भी लॉन्च किए। VLSRSAM अगली पीढ़ी का हर मौसम में चलने वाला, वायु रक्षा हथियार है। SALS ATGM की बात करें तो 4,000 मीटर की रेंज और 25 सेकंड के उड़ान समय के साथ एक सबसोनिक मिसाइल है। JISHNU की बात करें तो हल्के वजन का ड्रोन मिसाइल है, जिसकी रेंज 1.5 किलोमीटर है।