HomeShare Marketइस कंपनी ने कमाया 252 करोड़ रुपये का मुनाफा, फिर भी शेयर है...

इस कंपनी ने कमाया 252 करोड़ रुपये का मुनाफा, फिर भी शेयर है डाऊन

ऐप पर पढ़ें

शुरुआत से 4030 फीसद तक बंपर रिटर्न देने वाले दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन (डीएफपीसीएल) का नेट प्रॉफिट दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 39.67 फीसद बढ़कर 252.26 करोड़ रुपये हो गया। इसके बावजूद यह स्टॉक आज दबाव में है। शुरुआती कारोबार में दीपक फर्टिलाइजर्स 3.14 फीसद की कमजोरी के साथ 633.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें एक जनवरी 1999 को इस शेयर का भाव 15.37 रुपये था।

बढ़त पर शेयर बाजार फिर भी अडानी के निवेशकों में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, ये स्टॉक्स हुए लाल

डीएफपीसीएल ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 180.61 करोड़ रुपये रहा था।  कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि के 1,955.70 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 40.85 फीसद की वृद्धि के साथ 2,754.76 करोड़ रुपये हो गई। डीएफपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता ने कहा, ”कच्चे माल की प्रतिकूल कीमतों और कठिन वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद यह तीसरी तिमाही में हमारा अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।”

डीएफपीसीएल शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 दिन में यह स्टॉक करीब 0.75 फीसद गिरा है। जबकि, एक महीने में इसने 8.63 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक 10 फीसद से अधिक टूट चुका है। पिछले छह महीने में 20 फीसद से अधिक का नुकसान करा चुका है।

क्या करती है कंपनी

दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक होल्डिंग कंपनी है। कंपनी फर्टिलाइजर्स, एग्री सर्विसेज, बल्क केमिकल्स, माइनिंग केमिकल्स और वैल्यू एडेड रियल एस्टेट के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी के सेगमेंट में केमिकल्स, बल्क फर्टिलाइजर्स, रियल्टी और विंडमिल शामिल हैं। यह अपने महाधन ब्रांड के तहत भारतीय किसानों को एनपी, नाइट्रोजन फॉस्फोरस पोटेशियम वेरिएंट, पानी में घुलनशील उर्वरक और बेंटोनाइट सल्फर की एक श्रृंखला प्रदान करता है। इसके रियल्टी सेगमेंट में रियल एस्टेट कारोबार शामिल है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular