HomeShare Marketइस कंपनी को लगातार मिल रहे आर्डर से उछल रहे शेयर, ₹12...

इस कंपनी को लगातार मिल रहे आर्डर से उछल रहे शेयर, ₹12 से ₹51 पर पहुंचा, निवेशक हो रहे मालामाल

अरुणाचल प्रदेश सरकार से ज्योति लिमिटेड को 7.25 करोड़ रुपए का एक आर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इससे उसके शेयर बुधवार को दो फीसद की तेजी के साथ 51.04 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 3 दिन से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले एक साल में ज्योति लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 321 फीसद का रिटर्न दिया है। कंपनी को 500 किलो वाट के टरबाइन और जेनरेटर के साथ एक्सेसरीज की सप्लाई के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

लगातार मिल रहे ऑर्डर से उड़ान भर रहे शेयर

कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर की बदौलत पिछले एक साल में ज्योति लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 321 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में 205 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। करीब ₹117 करोड़ के मार्केट कैप वाली ज्योति लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹51.04 रुपये है, जो इसने 13 सितंबर 2023 को ही बनाया है। जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹10.50 है। 

कहां से कितना मिला ऑर्डर

इससे पहले ज्योति लिमिटेड ने 1 सितंबर को बताया था कि उसे मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड हैदराबाद से ₹41 करोड़ का एक आर्डर मिला है। इस आर्डर में 32 वर्टिकल टरबाइन पंप की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और सुपरविजन आदि का काम शामिल है। इस आर्डर को 30 सितंबर तक पूरा करना है।

अडानी की इस कंपनी को मिला खास सर्टिफिकेट, ग्लोबली बढ़ेगा दबदबा

जेएसआईडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 19.5 करोड रुपए का आर्डर। अहमदाबाद की इस कंपनी ने ज्योति लिमिटेड को वर्टिकल टरबाइन पंप और एचपी मोटर सेट के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग और सप्लाई का यह आर्डर दिया है। इस आर्डर में सारन पाइपलाइन प्रोजेक्ट और दंतेवाड़ा के लिए मेंटेनेंस का कामकाज भी शामिल है।

क्या करती है कंपनी

ज्योति लिमिटेड एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जो भारत और विदेश के अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट और सर्विसेज ऑफर करती है। कंपनी थर्मल, हाइडल और न्यूक्लियर पावर जनरेशन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा एग्रीकल्चर से संबंधित कामकाज भी करती है। इसके अलावा पंपिंग सिस्टम, वाटर सप्लाई और सीवरेज स्कीम का भी काम करती है। कंपनी डिफेंस में नेवल एवं मरीन इस्टैब्लिशमेंट और सीमेंट, पेपर, शुगर, स्टील, फर्टिलाइजर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल सेक्टर के लिए भी काम करती है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular