HomeShare Marketइस कंपनी को मिल रहे ऑर्डर पे ऑर्डर, शेयरों में लगातार अपर...

इस कंपनी को मिल रहे ऑर्डर पे ऑर्डर, शेयरों में लगातार अपर सर्किट, ₹6 पर आया भाव

ऐप पर पढ़ें

Circuit to circuit stock: इंटीग्रा एसेंशियल शेयर (Integra Essential shares) सुबह के डील के बाद से तेजी में हैं। ₹10 से नीचे के पेनी स्टॉक (Penny Stock) में सुबह के कारोबार में हैवी खरीदारी देखी गई और एनएसई पर ₹6.50 प्रति शेयर के स्तर पर ऊपरी सर्किट लग गया था। इस सप्ताह के दूसरे सेशन में पेनी स्टॉक में ऊपरी सर्किट लगा है क्योंकि सोमवार सौदों के दौरान भी इसमें ऊपरी सर्किट लगा था। 

कंपनी को ₹12 करोड़ का नया ऑर्डर 
पिछले सप्ताह 7 सितंबर 2023 को ट्रेड वॉल्यूम में 3.35 गुना से अधिक की तेजी के बाद पेनी स्टॉक ने ऊपरी सर्किट को छू लिया था। बुधवार को कंपनी ने अपने एक्सचेंज को बताया कि इंटेग्रा एसेंशियल लिमिटेड को ₹12 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ताजा ऑर्डर कंपनी के लिए ₹60 करोड़ के Q2FY24 बिक्री टारगेट को प्राप्त करने में बड़ी राहत के रूप में काम करने वाला है।

यह भी पढ़ें- RR Kabel IPO: इस आईपीओ को मिला सुस्त रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट अचानक बड़ी गिरावट, ये होगी लिस्टिंग प्राइस!

₹297 करोड़ का है मार्केट कैप 
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड ने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विविधता लाने के साथ-साथ विकास को गति देने की योजना बनाई है। साथ ही अधिग्रहण/विलय के माध्यम से कोर को मजबूत करने के अवसर भी तलाशे हैं, जो बातचीत के विभिन्न चरणों में हैं। स्मॉल-कैप स्टॉक का मार्केट कैप ₹297 करोड़ है और यह बीएसई और एनएसई दोनों पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। एनएसई पर इसका मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 10,55,794 है। एनएसई पर इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 9.45 है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹5.21 प्रति व्यक्ति है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular