ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयरों में अगर तेजी देखने को मिले या फिर तेज गिरावट देखने को मिले तो समझ जाइए कि उस कंपनी को लेकर बडी खबर आई है। पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) के शेयर आज 8 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 287.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह एक कॉन्ट्रैक्ट है।
अडानी के लौटे अच्छे दिन, एलआईसी का फिर से भरने लगा खजाना
सड़क एंव परिवहन मंत्रालय से कंपनी को 819 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ने 49.115 किलोमीटर से 74.700 किलोमीटर तक फोर लेन सड़क बनाने का ऑर्डर मिला है। बता दें, कंपनी हाईवे, ब्रिज, फ्लाइओवर, एयरपोर्ट रनवे का कंस्ट्रक्शन करती है।
बीते 6 महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले पीएनसी इंफ्राटेक पर दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक होल्ड करने पर 18 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 352 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 219 रुपये प्रति शेयर है।
एफएमसीजी सेक्टर की यह कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीदेगी, हर शेयर पर 100 रुपये का फायदा