ऐप पर पढ़ें
Pennar Industries share price: विभिन्न प्रकार के औद्योगिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज सोमवार को तगड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 12% तक चढ़कर 114.65 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में 669 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसे ये ऑर्डर कब मिले, लेकिन यह कहा कि इन सभी को अगली दो तिमाहियों के भीतर एग्जिक्यूट किए जाने की उम्मीद है।
क्या है ऑर्डर डिटेल
दोपहर 1 बजे तक बीएसई पर स्टॉक लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 111.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस साल अब तक स्टॉक 89 प्रतिशत ऊपर है। इसके प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (पीईबी) वर्टिकल को आरएलआर इंफ्रा, एसएनजे डिस्टिलरीज, अंतरिक्ष ग्रुप, ताइन इंफ्रा, पावर मेक प्रोजेक्ट्स, एसआर एंटरप्राइजेज, टीवीएस सांगली और एमएसआर एसेट्स से ऑर्डर मिले।
यह भी पढ़ें- LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, छठ से पहले बड़ी राहत, आज से नया रेट लागू
यूएसए स्थित सहायक कंपनी एसेंट बिल्डिंग्स को रेड हॉट बिल्डिंग्स, तारहील बिल्डिंग्स, जॉइनर कंस्ट्रक्शन, टीएंडडी कंक्रीट, टिफटन बिल्डिंग्स, डन बिल्डिंग्स, पीएस वेस्ट कंस्ट्रक्शन और जेए स्ट्रीट से ऑर्डर मिले हैं।कंपनी ने कहा कि वह अब अधिक मार्जिन वाले उत्पादों पर फोकस कर रही है। उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 के लिए राजस्व अब तक का सबसे अधिक होगा।