ऐप पर पढ़ें
Power Mech Projects: पावर मेक प्रोजेक्ट्स (पावर मेक) ने सोमवार को बताया कि उसे अडानी ग्रुप समेत अन्य कंपनियों से तीन परियोजनाओं के ऑर्डर मिले हैं जिनकी कुल लागत 1,034.13 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद आज पावर मेक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोमवार को पावर मेक के शेयर लगभग 8% चढ़कर 1,984.25 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी ने क्या कहा?
पावर मेक ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसे 1,034.13 करोड़ रुपये के सेवा ऑर्डर/आवंटन पत्र मिले हैं। इनमें से एक ऑर्डर अडानी समूह से उसके मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ स्थित ताप ऊर्जा संयंत्रों में काम करने का है। यह ऑर्डर 608 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें- कंपनी का आया धुंआधार ऑफर, शेयर खरीदने की मची होड़, 20% चढ़ गया भाव, पिछले साल आया था IPO
कंपनी ने बताया कि 306.60 करोड़ रुपये का एक अन्य ऑर्डर उसकी संयुक्त उद्यम कंपनी पावर मेक-ताइकिशा को मिला है। यह तेलंगाना में वैगन मरम्मत कार्यशाला स्थापित करने का है। तीसरा ऑर्डर 119.53 करोड़ रुपये का नाइजीरिया स्थित एक परियोजना से संबंधित है। कंपनी ने कहा कि अनुबंध की अवधि 24 महीने है।
बता दें कि पावर मेक के शेयर ने 107.75% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 113.82% चढ़ गया है। इस दौरान यह 924 रुपये से बढ़कर वर्तमान शेयर प्राइस तक चला गया है।