HomeShare Marketइस कंपनी के IPO पर सेबी ने उठाए सवाल, विराट कोहली का...

इस कंपनी के IPO पर सेबी ने उठाए सवाल, विराट कोहली का भी है बड़ा दांव

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने Go digit जनरल इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के शुरुआती दस्तावेजों को लौटा दिया है। सेबी ने Go digit के आईपीओ संबंधी दस्तावेज गत 30 जनवरी को लौटा दिए। यह कदम सेबी के पूंजी और खुलासा शर्तों का अनुपालन नहीं किए जाने की वजह से उठाया गया है।

कंपनी ने कहा कि वह सेबी की तरफ से मांगी गई जरूरी जानकारियों के साथ इस दस्तावेज को अपडेट कर दोबारा जमा करेगी। बता दें कि कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित बीमा कंपनी Go digit ने अगस्त, 2022 में सेबी के पास IPO की मंजूरी के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे।

इस IPO में कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करने के साथ ही 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव रखा था।  वाहन, स्वास्थ्य, यात्रा समेत अन्य क्षेत्र को बीमा मुहैया कराने वाली इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया हुआ है।    

RELATED ARTICLES

Most Popular