HomeShare Marketइस कंपनी के 8% शेयर अलॉटमेंट पर छिड़ा विवाद, SEBI से जांच...

इस कंपनी के 8% शेयर अलॉटमेंट पर छिड़ा विवाद, SEBI से जांच की मांग

ऐप पर पढ़ें

बर्मन परिवार ने रेलिगेयर फिनवेस्ट के 8 प्रतिशत शेयरों का आवंटन रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) की चेयरपर्सन रश्मि सलूजा को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के जरिये आवंटित किए जाने के मामले में बुधवार को जांच की मांग की। आरईएल में करीब 21.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले बर्मन परिवार ने सलूजा को रेलिगेयर फिनवेस्ट के शेयर आवंटित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसने प्रबंधन और स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता पर सवालिया निशान लगाए हैं। ये शेयर कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के जरिये आवंटित किए गए हैं। इनका मूल्य करीब 250 करोड़ रुपये है।

क्या कहा प्रवक्ता ने
बर्मन परिवार के प्रवक्ता ने बयान में कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक अकेले कार्यकारी ने आरईएल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड और आरएफएल में ईएसओपी के माध्यम से पारिश्रमिक की एक बड़ी मात्रा पर कब्जा कर लिया है। यह सब आरईएल शेयरधारकों के अनुमोदन और अपेक्षित प्रकटीकरण के बगैर हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रबंधन और स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता और इस तरह के अनुचित आवंटन में उनकी मिलीभगत पर सवालिया निशान उठाता है। 

बता दें कि रश्मि सलूजा रेलिगेयर फिनवेस्ट की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी हैं। हालांकि बर्मन परिवार की तरफ से लगाए गए आरोपों पर रेलिगेयर की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

अगस्त 2023 में खरीदी हिस्सेदारी’: बीते साल अगस्त महीने में बर्मन परिवार की तीन इकाइयों- पूरन एसोसिएट्स, विक एंटरप्राइजेज और एम बी फिनमार्ट ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये 534 करोड़ रुपये में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। बीएसई को मिले आंकड़ों के अनुसार, तीनों इकाइयों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के तहत कुल 2.45 करोड़ शेयर खरीदे। इन शेयरों को 217.95 रुपये के औसत मूल्य पर खरीदा गया। इस तरह कुल सौदा 533.97 करोड़ रुपये बैठता है।

शेयर का हाल: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर की बात करें तो यह 214.20 रुपये पर है। बुधवार को शेयर में 0.40% की गिरावट दर्ज की गई। शेयर का 52 वीक हाई 280.30 रुपये है। यह भाव 21 सितंबर 2023 को था। मार्केट कैप 7,057.59 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular