HomeShare Marketइस कंपनी के हाथ लगा रेलवे का एक बड़ा ऑर्डर, 23 रुपये...

इस कंपनी के हाथ लगा रेलवे का एक बड़ा ऑर्डर, 23 रुपये का है शेयर, क्या आप खरीदेंगे?

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (MIC Electronics Limited) को  एक और बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे अमृत भारत स्टेशन के संबंध में यात्री सुविधाएं (दूरसंचार) प्रदान करने और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सूचना प्रणाली के विस्तार और उपयोगिता स्थानांतरण के लिए उत्तर रेलवे जोन के दिल्ली डिवीजन से ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर दिल्ली मंडल के TKJ, GHNA, MDNR, SZM, PWL, BVH, FDN, BGZ, ROK, PTRD, SMQL, NUR, SNP, JHI, NRW, MSZ  स्टेशनों पर योजना  के  लिए  है। इसकी वैल्यू 4.39 करोड़ रुपये की है। बता दें कि MIC Electronics Limited का शेयर प्राइस 23.51 रुपये है। पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने 160 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 80.99% और पिछले एक साल में 59.39% चढ़ा है।

ये हैं कंपनी के ग्राहक
कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहक एलएंडटी लिमिटेड, भारतीय रेलवे, आरबीआई, एचपी, एमटीएनएल, एसबीआई, पीएंडजी, एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा टेलीसर्विसेज, पीएंडजी, हैदराबाद रेसकोर्स, कोल इंडिया लिमिटेड, गुजरात साइंस सिटी, विजाग स्टील, आईडीबीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एयर इंडिया लिमिटेड, आंध्र प्रदेश टेक्नोलॉजी सर्विसेज और बीएसएनएल हैं।

₹2770 से टूटकर ₹9 पर आया यह शेयर, अब कंपनी को मिल गया खरीदार तो रॉकेट बन गया शेयर

कंपनी के बारे में 
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स 1988 से एलईडी वीडियो डिस्प्ले, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार इक्विपमेंट के डिजाइन, विकास और मैन्यूफैक्चरिंग और टेलीकॉम सॉफ्टवेयर के विकास में ग्लोबल प्लेयर्स  में से एक है। एमआईसी के प्रमुख प्रोडक्ट एलईडी वीडियो डिस्प्ले हैं, जो खेल स्टेडियमों, परिवहन केंद्रों, डिजिटल थिएटरों और थीम पार्कों, विज्ञापनों और सार्वजनिक सूचना डिस्प्ले का एक प्रमुख अंग बन गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular