ऐप पर पढ़ें
मान्यवर ब्रांड की पैरंट कंपनी वेदांत फैशन (Vedant Fashions) के शेयरों में गुरुवार को 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यह शेयर लुढ़क कर 1195 रुपये पर आ गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही रिकवरी भी देखने को मिली। शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी के प्रमोटर्स का एक फैसला है।
क्या है योजना
प्रमोटर्स की यूनिट द्वारा 9.88 फीसदी तक की हिस्सेदारी की बिक्री की पेशकश की गई है। प्रवर्तक रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट ने कहा कि वह ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त 2.88 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की भी योजना है। रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट अपने ट्रस्टी, मोदी फिडुशरी सर्विसेज के जरिए काम करता है। यह वेदांत फैशन के प्रमोटर में से एक है। इस शेयर बिक्री का मकसद न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड हासिल करना है।
यह भी पढ़ें– ₹450 पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- जल्दी खरीद लो
पिछले साल आया था आईपीओ
बता दें कि पिछले साल फरवरी महीने में वेदांत फैशन का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 824 रुपये से 866 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, इश्यू प्राइस के मुकाबले आईपीओ 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। वेदांत फैशन के आईपीओ के तहत कोई फ्रेश शेयर नहीं जारी किए गए। यह पूरी तरफ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। एक साल की अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को 30 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
₹97 के शेयर में दो दिन से लग रहा 20% का अपर सर्किट, बंपर तिमाही नतीजों के बाद खरीदारी की होड़
कंपनी के बारे में
यह कंपनी मान्यवर ब्रांड के तहत पुरुषों के एथनिक और सेलिब्रेशन वियर आइटम जैसे इंडो-वेस्टर्न, शेरवानी, कुर्ते, जैकेट और एक्सेसरीज के लिए जानी जाती है। इसके अलावा महिलाओं के एथनिक और सेलिब्रेशन वियर आइटम जैसे लहंगा, साड़ी, सिले हुए सूट, गाउन और कुर्तियां भी इस कंपनी के ब्रांड के तहत आती हैं। इसके 200 से अधिक शहरों में 600+ स्टोर हैं। यह 3 देशों में 11 अंतरराष्ट्रीय स्टोरों के साथ मौजूद है।