ऐप पर पढ़ें
Stock Market: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक पटेल इंजीनियरिंग के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पिछले सप्ताह कंपनी को 500 करोड़ रुपये से अधिका का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जैसे ही शेयर बाजार को इस खबर की भनक लगी उसके बाद से पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए।
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते इन स्टॉक पर रखें नजर, कर सकते हैं मालामाल
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि मध्य प्रदेश में रिहंद माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को पाइपलाइन के जरिए पानी सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 640 करोड़ रुपये की है। जिसमें पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत यानी 512 करोड़ रुपये की है। बता दें, राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन 36 महीना तय किया है।
2 बोनस शेयर पर 1 शेयर का तोहफा देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
जैसे ही बाजार को इस कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी मिली उसके बाद कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह भागने लगे। शुक्रवार को पटेल इंजीनियरिंग के शेयर बीएसई में 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 4.35 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 26.85 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 13.15 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1195.24 करोड़ रुपये का है।