Dharmaj Crop Gaurd IPO Listing: एग्रो केमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड आज शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक ओपन रहे इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉस मिला था। धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ 35 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं उनके लिए अच्छी खबर यह है कि लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
क्या है धर्मज क्रॉप गार्ड का जीएमपी?
IPOwatch वेबसाइट के अनुसार कंपनी ग्रे मार्केट में 55 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जिसका मतलब हुआ की धर्मज क्रॉप गार्ड की लिस्टिंग 300 रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि कंपनी के डेब्यू पर आज के मार्केट ओपनिंग का असर भी दिख सकता है।
365 रुपये का स्टॉक 50 रुपये में खरीदने का मौका, इस कंपनी का आ रहा है राइट्स इश्यू
प्राइस बैंड ₹216-237 प्रति शेयर तय
धर्मज क्रॉप गार्ड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 35.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ₹250 करोड़ के इश्यू में 80,12,990 शेयरों के मुकाबले 28,43,51,820 शेयरों के लिए बोलियां आई थी। बता दें कि धर्मज क्रॉप के आईपीओ में ₹216 करोड़ तक का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। 14,83,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था। इसका प्राइस बैंड ₹216-237 प्रति शेयर तय किया गया था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि धर्मराज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 20% प्रीमियम पर लिस्टिंग का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि धर्मज क्रॉप का इश्यू प्राइस अधिकांश लिस्टेड कम्पिटिटर की तुलना में कम है और कंपनी ने रेवेन्यू और लाभ दोनों में लगातार वृद्धि दर्ज की है। कठिन माहौल में प्रॉफिट मार्जिन भी लगातार बढ़ रहा है और हमने आईपीओ के लिए हेल्दी सब्सक्रिप्शन आंकड़े देखे हैं, इसलिए हम ग्रे मार्केट में अच्छी मांग देख रहे हैं।
राकेश झुनझुनवाला की फर्म ने इस कंपनी पर लगाया है पैसा, अब आ रहा है इसका आईपीओ
क्या करती है कंपनी?
धर्मज क्रॉप गार्ड एक एग्रोकेमिकल कंपनी है। जोकि माइक्रो फार्टिलाइजर्स, एंटीबायोटिक, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर आदि का उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है। इसके अलावा कंपनी क्रॉप प्रोटेक्शन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है। बता दें, धर्मज क्रॉप गार्ड अपने प्रोडक्ट्स को 25 देशों में एक्सपोर्ट करती है। कंपनी आईपीओ के जरिए इकट्ठा किए गए पैसे का उपयोग भरूच में एक प्लांट लगाने के लिए करेगी। इसके अलावा इन पैसों के जरिए कर्ज का भुगतान भी होगा।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।