ऐप पर पढ़ें
DreamFolks services ltd Share Price: पिछले साल शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाले ड्रीमफोक्स के शेयर अरसे बाद उड़ान पर हैं। पिछले 3 दिन में यह स्टॉक करीब 492 रुपये से 591.85 रुपये पर पहुंच गया। यानी हर शेयर पर करीब 100 रुपये का मुनाफा। आज यह स्टॉक 544.80 रुपये पर खुलकर दिन के उच्च स्तर 591.85 रुपये पर पहुंच गया। सुबह सवा 10 बजे के करीब यह 587.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बता दें इसका आईपीओ लिस्ट होते ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया था। ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 54.96 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे औरलिस्टिंग डे के दिन प्राइस बैंड की तुलना में कंपनी के शेयर 179 रुपये की बढ़त के साथ 505 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
शेयर बाजार और अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स की तेजी पर ब्रेक, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
आज यह स्टॉक 52 हफ्ते के हाई 591.85 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का लो 348 रुपये है। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक करीब 20 फीसद तक चढ़ गया। जबकि, पिछले एक महीने में 34 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसने 55 फीसद से अधिक और इस साल अब तक 58.44 फीसद का रिटर्न दिया है। लिस्टिंग से अब तक इसने 35 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 9 सितंबर 2022 को लिस्ट हुआ था।
ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज का रिजल्ट
ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज ने 23 मई को अपने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की। इसमें ₹25.3 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹9 करोड़ की तुलना में 184 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व ₹237.7 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की अवधि में ₹99 करोड़ की तुलना में 140 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है।
खरीदें, बेचें या करें होल्ड: ड्रीमफोक्स के शेयरों को लेकर एनॉलिस्ट भी बुलिश हैं। कुल तीन में से तीन एक्सपर्ट्स ने इसमें तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। आइए देखें इस स्टॉक की स्ट्रेंथ, कमजोरी, अवसर और खतरे क्या हैं?
ड्रीमफोक्स की ताकत
कमजोरी: लो पियोट्रोस्की स्कोर यानी कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनी
स्टॉक में अवसर