शेयर बाजार का यह मुश्किल दौर चल रहा है। ऐसे में सही स्टाॅक की पहचान करके उसमें निवेश करना आसान काम नहीं है। यही वजह है कि निवेशक इस फील्ड के दिग्गज खिलाड़ियों के इनवेस्टमेंट पर निगाह लगाए रहते हैं। ऐसा ही एक अपडेट स्टाॅक मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला से जुड़ी हुई है। उन्होंने एक बार फिर ऑटो स्टाॅक एस्काॅर्ट कुबोता (Escort Kubota Share Price) पर दांव खेला है। बता दें, बीते एक महीने के दौरान इस ऑटो स्टाॅक ने 14% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: ITC के शेयर 3 साल में पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- अब 340 रुपये तक जाएगा शेयर
क्या है Escort Kubota के शेयरों का इतिहास?
पिछले पांच साल की बात करें तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 165% की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान NSE में शेयर का भाव 655 रुपये से बढ़कर 1729 रुपये के लेवल पर चला गया। वहीं, बीते एक साल की बात करें तो इस स्टाॅक की कीमतों में 48% की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान Escort Kubota के शेयर का भाव 1670 रुपये से बढ़कर 1729 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जबकि बीते एक महीने इस ऑटो स्टाॅक ने निवेशकों को 14% रिटर्न दिया है।
राकेश झुनझुनवाला पास कितनी हे हिस्सेदारी?
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अप्रैल से जून तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला के पास 18,30,388 शेयर थे। यानी उनके पास कंपनी की 1.39% हिस्सेदारी है। इससे पहले जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान उनका नाम शेयर होल्डिंग पैटर्न में नहीं था। झुनझुनवाला के पास यह ऑटो स्टाॅक 2015 से है। एक समय तो उनके पास Escort Kubota कंपनी की 10% हिस्सेदारी थी। लेकिन बाद में उन्होने इसे बेच दिया था। जून तिमाही के दौरान उनका नाम इशारा करता है कि एक बार बिग बुल का दिल इस स्टाॅक पर आया है।
स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)