Intraday Stocks to buy: मंगलवार के भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुल सकते हैं। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। अमेरिकी वायदा बाजारों से लेकर एशियाई बाजारों तक प्रमुख हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में आज डे ट्रेडिंग के लिए एक्सपर्ट्स ने 8 ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाने का सुझाव दे रहे हैं, जिनमें अच्छा रिटर्न मिलने की सभावना है। एक्सपर्ट्स के सुझाव के अनुसार आज खरीदे जाने वाले शेयरों की लिस्ट इस प्रकार है…
IIFL सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता ने एनटीपीसी पर दांव लगाने को कहा है। इस स्टॉक पर आप स्टॉप लॉस ₹163 का लगाएं और टारगेट प्राइस रखें ₹182 का। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के लिए टारगेट प्राइस ₹870 और स्टॉप लॉस 830 रुपये रखा है।
गणेश डोंगरे, सीनियर मैनेजर तकनीकी अनुसंधान, आनंद राठी ने एचडीएफसी को ₹2,580 पर खरीदने और ₹2,550 का स्टॉप लॉस लगाकर रखने को कहा है, जबकि इसका टारगेट प्राइस दिया है 2,630 रुपये। इनका दूसरा स्टॉक है सिप्ला, जिसे ₹930 टारगेट प्राइस के साथ ₹890 में खरीदने का सुझाव है। साथ ही स्टॉप लॉस ₹860 का लगाकर रखें।
अडानी ग्रुप की कंपनियों को 3 दिन में ₹80000 करोड़ का झटका, जानें क्यों रिकवरी की पटरी से उतर गई शेयर की गाड़ी
च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने एमजीएल को ₹979 में खरीदने और स्टॉप लॉस ₹960 के साथ टारगेट प्राइस ₹1020 लेकर चलने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने चोला फिन को ₹732.1 में खरीदने की सिफारिश की है। इस पर आप स्टॉप लॉस ₹715 का लगाकर चलें और टारगेट रखें ₹760 का।
ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च, वैशाली पारेख ने इंडियन होटल के शेयर को ₹312 में खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक पर ₹307 का स्टॉप लॉस और लक्ष्य ₹322 रखा है। वहीं, एमजीएल को ₹979 में खरीदने, स्टॉप लॉस ₹966 पर लगाने और लक्ष्य ₹1,012 का दिया है। जबकि, कमिंस को ₹1,612 में खरीदने, स्टॉप लॉस ₹1,594 और लक्ष्य 1654 रुपये का रखा है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)