HomeShare Marketइन 5 शेयरों में पैसे लगाकर फंसे निवेशक, मालामाल होने के चक्कर...

इन 5 शेयरों में पैसे लगाकर फंसे निवेशक, मालामाल होने के चक्कर में हो गए कंगाल

Stock Market Today: साल 2021 में शानदार रिटर्न देने के बाद प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों (Sensex-Nifty) ने 2022 में शून्य रिटर्न दिया है। साल-दर-साल (YTD) समय में, सेंसेक्स 3 प्रतिशत से अधिक गिरा है तो निफ्टी50 इंडेक्स भी लगभग 3 प्रतिशत गिरा है। वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स को इस साल 1 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस बीच कुछ शेयर ऐसे भी रहे जो साल 2022 में अपने निवेशकों के लिए मुसीबत बन गए हैं। 

इनमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC), इंफो एज (इंडिया) से लेकर Paytm जैसे स्टॉक्स हैं जो अपने लाइफ टाइम लेवल पर पहुंचने के बाद नुकसान झेल रहे हैं। हम आपको 5 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने शेयरधारकों के पोर्टफोलियो को काफी हद तक प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें- BSE-NSE पर आज से खरीद या बेच नहीं सकेंगे इस कंपनी के शेयर, मुकेश अंबानी खरीद रहे कंपनी!

1. पेटीएम (Paytm): नवंबर 2021 में भारतीय बाजारों में डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद यह फिनटेक शेयर लगातार गिर रहा है। आज मंगलवार को, पेटीएम शेयर की कीमत ने एनएसई पर 549 रुपये के अपने लाइफ-टाइम के निचले स्तर को पर पहुंच गया, जो कि साल-दर-साल (YTD) समय में लगभग 60 प्रतिशत नुकसान में है। हालांकि, मैक्वेरी कैपिटल सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट स्टॉक में और अधिक गिरावट देखता है क्योंकि इसने पेटीएम शेयर टारगेट प्राइस को चौथी बार घटाकर 450 रुपये कर दिया गया है।

2. धानी सर्विसेज (Dhani Services): इस मिड-कैप कंपनी के शेयर एक साल से अधिक समय से बिकवाली के दबाव में हैं। फरवरी 2021 में अपने लाइफ टाइम पर पहुंचने के बाद स्टॉक में गिरावट आई है। YTD के हिसाब से  धानी सर्विसेज के शेयर की कीमत 58 प्रतिशत से ज्यादा गिर गई है, जबकि पिछले एक साल में, यह लगभग ₹268.20 से घटकर ₹67 के स्तर पर आ गई है, इस अवधि में 75 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

3. 3आई इंफोटेक (3I Infotech): दिसंबर 2021 में ₹119.30 का लाइफ टाइम हाई छुने के बाद यह आईटी स्टॉक लगातार दबाव में है। YTD के हिसाब से यह स्टॉक लगभग ₹93 से ₹56 के स्तर तक गिर गया है। यानी 2022 में इसमें लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है क्योंकि इसने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को लगभग 600 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि, नवंबर 2021 में अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 119.30 के स्तर पर चढ़ने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक रिट्रेसमेंट में रहा है। 

यह भी पढ़ें- Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, बीच में लगातार 4 दिन नहीं होंगे कामकाम, देखें List

4.  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन या आईआरसीटीसी (IRCTC): अक्टूबर 2021 में ₹1279.26 का लाइफ टाइम हाई छुने के बाद से आईआरसीटीसी का शेयर बिकवाली के दबाव में है। हालांकि, यह अभी भी 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, क्योंकि इसने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को लगभग 105 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत, एक्सपर्ट की चेतावनी  

5. इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड या नौकरी (Info Edge (India) Ltd or Naukri): एनएसई पर ₹7,465.40 प्रति शेयर का अपना लाइफ टाइम हाई छुने के बाद यह स्टॉक कंसोलिडेशन के फेज में रहा है। नौकरी के शेयर की कीमत पिछले करीब 6 महीने में 7465 रुपये से टूटकर 4653 रुपये पर आ गया है। YTD समय में, यह लगभग 18 प्रतिशत गिरा है, जबकि पिछले एक वर्ष के समय में, यह स्टॉक नो प्रॉफिट नो लॉस निवेश के रूप में उभरा है क्योंकि इसने इस पूरे एक वर्ष में लगभग 0.60 प्रतिशत की कमी की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular