HomeShare Marketइन 5 कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट आज, क्या आपके पास...

इन 5 कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट आज, क्या आपके पास हैं इनके शेयर

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stocks Record Date Today: बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, आज कुल 20 कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है। ये कंपनियां प्रति शेयर 65 रुपये तक का डिविडेंड दे रही हैं। इनमें Hero Motocorp ने प्रति शेयर 65 रुपए के डिविवेंड की घोषणा की है।  

अब तक 260 रुपये डिविडेंड दे चुकी है पेज इंडस्ट्रीज

 Page Industries ने 60 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। पेज इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में इससे पहले नवंबर 2022 में 70 रुपये के अंतरिम डिविडेंड, अगस्त में 60 रुपये के अंतरिम डिविवेंड और जून में 70 रुपये के फाइनल डिविवेंड का ऐलान किया था। इस फिस्कल में कंपनी अब तक 260 रुपये डिविडेंड दे चुकी है।

बडी गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार, यहां भी नुकसान के आसार

सुंदरम ने किया है 12 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

आज यानी 17 फरवरी 2023 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट वाली कंपनियों में Sundaram Finance भी है, जिसने प्रति शेयर 12 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं, निर्लान ने प्रति शेयर 15 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। जबकि, इंडियन रेलवे की कंपनी RITES Limited ने प्रति शेयर 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान  किया  है।

कैसा रहा इनके शेयर का प्रदर्शन

चालू वित्त वर्ष में हीरो मोटर्स ने इससे पहले जुलाई 2022 में 35 रुपए के फाइनल डिविवेंड का ऐलान किया था। गुरुवार को यह शेयर गिरावट के साथ 2556 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पेज इंडस्ट्रीज गुरुवार को 38728 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nirlon Ltd  385 रुपये के स्तर पर । सुंदरम फाइनेंस गुरुवार को 2350 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जबकि RITES  341 रुपये के स्तर पर।

RELATED ARTICLES

Most Popular