ऐप पर पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में पिछला एक महीना काफी उतार और चढ़ाव भरा रहा है। जिस वजह से बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस दौरान 3 कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने इस दौरान 22 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। ये सभी नए 52 वीक हाई तक पहुंचने भी सफल रही हैं। आइए जानते हैं एक-एक करके इन सभी के विषय में –
1- अपलो ट्यूब्स
बीते एक महीने दौरान इस कंपनी के शेयरों में 9.82 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 11 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 1237.80 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, बुधवार को अपोलो ट्यूब्स के शेयर 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ एनएसई में 1233.10 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।
2- कमिंस इंडिया
एक महीने जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसे 11 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा। बुधवार को कंपनी के शेयर करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1630.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1633 रुपये प्रति शेयर है।
1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, एक्स-डिविडेंड डेट आज
3- फीनोलेक्स केबल्स
शेयर बाजार में इस कंपनी पर बीते एक महीने के दौरान दांव लगाने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। इस दौरान कंपनी के शेयरों मे 22 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई है। बुधवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 12.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 672.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, कंपनी 52 वीक हाई 700 रुपये प्रति शेयर है।