ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: शेयर बाजार में आज बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। कंपनी स्टॉक मार्केट में आज (22 फरवरी 2023) को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। आज जिस किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे हर शेयर पर 200 रुपये का फायदा होगा। बता दें, बॉश लिमिटेड की तरफ से इस डिविडेंड का ऐलान 14 फरवरी 2023 को किया गया था।
स्टॉक एक्सचेंज को बोर्ड मीटिंग के बाद दिए अपडेट में कंपनी ने कहा था, “बोर्ड के सदस्य हर एक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड देने पर सहमति जताई है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तय किया है।” बता दें, कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च 2023 या उसके बाद किया जाएगा।
रिकवरी मोड पर आया ये स्टॉक, 1 महीने में 32 प्रतिशत की तेजी
बॉश लिमिटेड की आर्थिक स्थिति कैसी है?
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 3660 करोड़ रुपये रहा। जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 17.7 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बॉश लिमिटेड का रेवन्यू 3109.10 करोड़ रुपये था। वहीं, टैक्स भुगतान के पहले मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 425 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर 18,469 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे।