शेयर बाजार (Share Market) में मचे उथल-पुथल के बीच सभी निवेशक कंपनियों की पहली तिमाही के नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में दो केमिकल कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए थे। ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang के अनुसार नवीन फ्लोरिन और तत्व चिंतन फार्मा के शेयर आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म इन्हें बाय टैग दिया है। आइए जानते हैं स्टाॅक मार्केट में इन दोनों शेयरों की क्या स्थिति रही है।
नवीन फ्लोरिन के शेयर 4500 रुपये तक जा सकते हैं!
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है। मैनेजमेंट का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में हैं। ऐसे ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह केमिकल स्टाॅक आने वाले समय में भी बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेगा। Nirmal Bang ने नवीन फ्लोरिन को 4500 रुपये के टारगेट प्राइस के बाय टैग दिया है।
यह भी पढ़ें: Zomato के शेयरों को लेकर बोले एक्सपर्ट, सुबह से पहले काली अंधेरी रात, 100 रुपये के पार जाएगा भाव!
शेयर बाजार में इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टाॅक ने इस साल 0.62% का मामूली रिटर्न दिया है। 26 जुलाई 2022 को कंपनी NSE में दोपहर 1 बजे 4241.55 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
तत्व चिंतन फार्मा के शेयर 2650 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं!
दूसरे फाॅर्मा स्टाॅक तत्व चिंतन फार्मा के प्रदर्शन को लेकर भी ब्रोकरेज फर्म काफी भरोसा है। कंपनी ने पहली तिमाही अच्छा मुनाफा कमाया है। Nirmal Bang ने तत्व चिंतन फार्मा के शेयरों को 2650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय टैग दिया है।
इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टाॅक में अबतक 14.75% की गिरावट देखने को मिली है। 26 जुलाई 2022 को दोपहर एक बजे कंपनी के एक शेयर की कीमत NSE में 2258.30 रुपये ही थी।
स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट