मंगलवार को इक्विटास होल्डिंग (Equitas Holdings Ltd) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank Ltd- SFB) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दरअसल, यह तेजी उनके संबंधित बोर्ड द्वारा विलय योजना को मंजूरी मिलने के बाद देखी गई। SFB के शेयर में 10 फीसदी तक की तेजी आई थी।
आज इंट्राडे में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 8.58 फीसदी और इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी तक उछल गए थे। विलय के नए प्रस्ताव के बाद इक्विटास होल्डिंग्स शेयरधारकों के लिए शेयर-स्वैप अनुपात में भी सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें- 75% तक टूटने के बाद अब इस लेवल पर पहुंच सकता है पेटीएम का स्टॉक, आगे क्या करें? एक्सपर्ट ने दी राय
मर्जर को मिली मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इन दोनों कंपनियों के बोर्ड ने अपनी-अपनी बैठकों में इक्विटास होल्डिंग्स (ट्रांसफर कंपनी) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ट्रांसफर कंपनी) के बीच समामेलन की योजना को मंजूरी दी। इस मर्जर प्लान के तहत इक्विटास होल्डिंग्स के शेयरधारकों को प्रत्येक 100 शेयरों के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंक के 231 यूनिट्स दी जाएगी। नया प्लान नियामक और अदालत के अनुमोदन के अधीन है। मर्जर के बाद होल्डिंग कंपनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और ESFB की 100 प्रतिशत सार्वजनिक हिस्सेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- जेफ बेजोस-मुकेश अंबानी की जंग में इन 5 शेयरों के निकले दम, हर दिन टूट रहे स्टाॅक, निवेशकों को भारी नुकसान
मर्जर को पॉजिटिव ले रहे ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस MK Global इस मर्जर को लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव मान रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मर्जर पूरा होने के बाद बैंक यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेगा। बैंक कारोबार बढ़ा सकता है और शेयरों में तेजी आएगी। ब्रोकरेज हाउस ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 80 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। अभी इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर प्राइस 54.05 रुपये है। यानी यह शेयर करीबन 48.15% का रिटर्न दे सकता है।