ऐप पर पढ़ें
Stock Tips: क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (CGCEL) और किचेन अप्लायंस बनाने वाली बटरफ्लाई गांधीमती अप्लांसेस ने मर्जर का ऐलान किया है। बजटफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेस का क्रॉम्प्टन ग्रीव्स में मर्जर के ऐलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रॉम्प्टन ग्रीव्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं। सोमवार को क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
बटरफ्लाई के शेयरहोल्डर्स को 5 के बदले 22 शेयर मिलेंगे
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (CGCEL) और किचेन अप्लायंस बनाने वाली बटरफ्लाई गांधीमती अप्लांसेस का मर्जर शेयर स्वैप के जरिए होगा। इस मर्जर के बाद बटरफ्लाई के पब्लिक शेयरधारकों को रिकॉर्ड तारीख से पहले बटरफ्लाई के 5 शेयर के बदले क्रॉम्पटन ग्रीव्स के 22 शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद बनी कंपनी में बटरफ्लाई की हिस्सेदारी 3 फीसद होगी। बता दें मर्जर डील को संबंधित रेगुलेटरी और अन्य दूसरी मंजूरियां लेनी होंगी।
क्या है ब्रोक्रेज की राय
अगर ब्रोक्रेज हाउसेज की इस स्टॉक पर राय की बात करें तो CLSA ने इस पर ‘आउटपरफॉर्म’ की राय बनाए रखी है, जबकि, नोमुरा ने इस मिड कैप स्टॉक में खरीदार की सलाह दी है। CLSA ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग के साथ क्रॉम्पटन ग्रीव्स शेयर का टारगेट प्राइस 350 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि बजटफ्लाई के साथ मर्जर के बाद माइनारिटी शेयरधारकों की कंपनी में 3 फीसद हिस्सेदारी रह जाएगी। इससे आने वाले समय में मार्केट शेयर बेहतर होगा।
निवेशकों के लिए अप्रैल से बदल रहे हैं ये चार Rule, 31 मार्च से पहले हो जाएं अपडेट वरना होगा नुकसान
जबकि, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स का टारगेट प्राइस 377 रुपये रखने साथ ही खरीदारी की सलाह दी है। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक करीब 4 फीसद चढ़ा है। जबकि , पिछले 6 महीने में 27 फीसद से अधिक लुढ़का है। इस साल अब तक 14 फीसद से अधिक टूटने वाले इस स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 429 रुपये और लो 278 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)