ऐप पर पढ़ें
निफ्टी बैंक (Bank Nifty), निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अधिकतर बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी नजर आ रही है। अगर आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ बैंकों के शेयर शामिल करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक पर दांव लगा सकते हैं। एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं और अगले 12 महीनों में ये स्टॉक्स 25 से 27 फीसद तक रिटर्न दे सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा को लेकर ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बाय रेटिंग दी है। ब्रोक्रेज ने बीओबी के शेयर के लिए 240 रुपये का टारगेट रखा है। यह टारगेट प्राइस करेंट प्राइस 188.20 रुपये से करीब 28 फीसद अधिक है। इसके अलावा कुल 32 एनॉलिस्टों में से 17 ने तुरंत खरीदारी और 11 ने Buy की बात कही है। केवल 4 ने होलड रखने को कहा है। इनमें से किसी ने भी इस स्टॉक को बेचने की सलाह नहीं दी है।
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने 60 दिन में किया पैसा डबल, q4 रिजल्ट से निवेशक गदगद
जहां तक एक्सिस बैंक की बात है तो एलकेपी सिक्योरिटिज ने 1032 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, मोतीलाल ओसवाल ने टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है। यह मौजूदा रेट 872.60 रुपये से करीब 26 फीसद अधिक है। यानी ब्रोक्रेज फर्म को अनुमान है कि यह स्टॉक आने वाले एक साल में इस भाव तक पहुंच सकता है। अगर अन्य एनॉलिस्ट की बात करें तो कुल 42 में 40 ने इसे खरीदने की सलाह दी है। इनमें से 24 ने Strong Buy रेटिंग दी है। दो विश्लेष्कों ने होल्ड रखने को कहा है।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक को लेकर भी मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। कुल 41 एनॉलिस्टों में से 33 ने खरीदार की सलाह दी है। इनमें से 20 ने Strong Buy रेटिंग दी है। सात एनॉलिस्ट होल्ड और एक बेचने की सिफारिश की है। ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे 1450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। यह मौजूदा भाव 1154.05 रुपये से करीब 26 फीसद ऊपर है।
( Disclaimer: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, livehindustan.com के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)