HomeShare Marketइन तीन बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बोले एक्सपर्ट्स-तुरंत खरीद लें ये...

इन तीन बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बोले एक्सपर्ट्स-तुरंत खरीद लें ये शेयर

पिछले एक हफ्ते में करूर वैश्य बैंक ( Karur Vysya Bank Share Price), केनरा बैंक (Canara Bank Share Price) और इंडियन बैंक (Indian Bank Share Price) के शेयरों ने 12 फीसद फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। करूर वैश्य इस अवधि में 12.42 फीसद उछलकर 82.15 रुपये से 92.75 रुपये पर पहुंच गया थ तो केनरा बैंक भी 12.37 फीसद की तेजी के साथ 221 रुपये से 250.25 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, इंडियन बैंक 190 रुपये से 215.55 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहा।

करूर वैश्य शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर करूर वैश्य की शेयर प्राइस हिस्टी देखें तो यह स्टॉक पिछले एक महीने में तो केवल 2.49 फीसद का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 3 महीने में यह अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीन महीने में इस बैंकिंग स्टॉक ने 96 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। जबकि, एक साल में इसने 83.48 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते हाई 101.70 रुपये और लो 41.75 रुपये है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

करुर वैश्य को लेकर एक्सपर्ट्स अभी भी बुलिश हैं। 11 एक्सपर्ट्स में से 10 इसमें स्ट्रांग बाय की सलाह दे रहे हैं, जबकि एक ने भी खरीदारी की ही सलाह दी है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹95 टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: 220% से ज्यादा चढ़ गया यह होटल शेयर, इस साल दिया अब तक दिया छप्परफाड़ रिटर्न

केनरा बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री

केनरा बैंक ने पिछले 5 साल में 17.96 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि 3 साल में 32 फीसद से अधिक रिटर्न देकर निवेशकों को मुनाफा कमवाया है। अगर पिछले एक साल में केनरा बैंक स्टॉक द्वारा दिए गए रिटर्न की बात करें तो इसने 25 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 171.75 रुपये और हाई 272.80 रुपये है।

केनरा बैंक खरीदें, बेचें या होल्ड करें

केनरा बैंक के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें के सवाल अगर आपके मन में है तो आप यह जान लीजिए इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर अधिकतर एक्सपर्ट ने तुरंत खरीदने की सलाह दी है। कुल 12 एक्सपर्ट्स में से 7 ने स्ट्रांग Buy और 3 ने Buy की सलाह दी है। वहीं अगर जिनके पास यह स्टॉक है, उनके लिए एक एक्सपर्ट ने बेचने और एक ने होल्ड रखने की सलाह दी है।

इंडियन बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री

इंडियन बैंक का 52 हफ्ते का हाई 217.90 रुपये और लो 130.90 रुपये है। पिछले एक महीने में इसने 10 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, तीन महीने  में यह 25 फीसद का रिटर्न दे चुका है। करीब-करीब इतना ही रिटर्न इसने एक साल में भी दिया है।

इंडियन बैंक शेयर के बारे में एक्सपर्ट की राय

इंडियन बैंक के शेयर को लेकर एक्पर्ट बुलिश हैं। 9 में 6 ने Strong Buy और 2 ने Buy की सलाह दी है, जबकि एक ने इसे अभी होल्ड रखने को कहा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular