ऐप पर पढ़ें
टाटा पावर और वेदांता के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों स्टॉक्स में तेजी के पीछे दो खबरें हैं। टाटा पावर 11:32 बजे के करीब 221.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज इसमें 1.39 फीसद की तेजी है। वहीं, वेदांता करीब एक फीसद की तेजी के साथ 316.50 रुपये पर था। बता दें दोनों स्टॉक इस साल अब तक अपने निवेशकों को निराश ही किए हैं। बता दें इस साल अब तक वेदांता के शेयर 10 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। वहीं, टाटा पावर भी लाल रहा। अब दोनों हरे निशान पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 7 रुपये के शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, इंतजार का मिला बड़ा फायदा
जिस खबर पर टाटा पावर आज पावर दिखा रहा है, वह यह है कि टाटा पावर को शेयरधारकों से पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को निदेशक मंडल में नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि महर्षि को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने के विशेष प्रस्ताव को जरूरी मतों के साथ मंजूरी मिल गई। महर्षि राजस्थान कैडर के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनके पास 42 साल का अनुभव है। महर्षि को 2022 में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: पावर सेक्टर के ये दो पेनी स्टॉक भर रहे उड़ान, 10 रुपये से भी कम है दाम
वेदांता में तेजी की वजह 30 जापानी कंपनियों से करार
वेदांता समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने एक भारतीय सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए जापान की 30 प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ करार किए हैं। इन समझौतों पर जापान की राजधानी टोक्यो में पिछले सप्ताह आयोजित वेदांता-एवनस्ट्रेट बिजनेस पार्टनर्स समिट-2022 के दौरान हस्ताक्षर किए गए। इस सम्मेलन में दुनियाभर की 100 कंपनियों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में कई वैश्विक कंपनियों ने भारत के सेमीकंडक्टर विनिर्माण अभियान का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई।
यह भी पढ़ें: ₹2 से कम के शेयर का कमाल, 1 साल में 5 गुना से अधिक दिया रिटर्न
वेदांता ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले विनिर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की हुई है। करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से इस संयंत्र को शुरू किया जाएगा। वेदांता ग्लोबल के प्रबंध निदेशक (डिस्प्ले एवं सेमीकंडक्टर व्यवसाय) आकर्ष के हेब्बर ने बयान में कहा कि उनकी कंपनी भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वेदांता सिर्फ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग का एक परिवेश बनाने में अग्रणी भूमिका निभाना चाहती है।
इनपुट : भाषा