HomeShare Marketइनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर, अडानी ग्रुप के इन 2 शेयरों को...

इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर, अडानी ग्रुप के इन 2 शेयरों को मिली बाय रेटिंग, 800 रुपये तक का टारगेट प्राइस

ऐप पर पढ़ें

लगातार गिरावट झेल रहे अडानी ग्रुप (Adani Group) की 2 कंपनियों के शेयरों के लिए अच्छी खबर है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अडानी ग्रुप की 2 कंपनियों के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। यह कंपनियां अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में करीब 37 पर्सेंट का उछाल आया है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 3 फरवरी को 421.25 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 9 फरवरी को 576.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

बाय रेटिंग के साथ 800 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर कंसॉलिडेशन एक्सपेंसेज के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिजल्ट्स कमजोर थे और हमने FY23E-25E के लिए ईपीएस 5 पर्सेंट घटाया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अडानी पोर्ट्स की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। फाइनेंशियल ईयर 2015 में कंपनी का मार्केट शेयर 14 पर्सेंट था, जो कि अब 22 पर्सेंट पहुंच गया है। यह FY23E तक 29 पर्सेंट पहुंच जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- अडानी की नई मुसीबत: शेयरों के स्टेटस का रिव्यू करेगा MSCI, निवेशकों में हड़कंप, 15% गिरा शेयर

अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 490 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 490 रुपये का टारगेट दिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अंबुजा सीमेंट्स के शेयर करीब 27 पर्सेंट गिर गए हैं। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 498.55 रुपये के स्तर पर थे। सीमेंट कंपनी के शेयर 9 फरवरी 2023 को बीएसई में 364.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 598.15 रुपये है। अंबुजा सीमेंट्स के मैनेजमेंट ने रिजल्ट्स कॉल में संकेत दिया था कि कंपनी का अगले 18 महीने के दौरान प्रमुख इफीशिएंसी इनीशिएटिव्स पर करीब 100 अरब रुपये के कैपेक्स का प्लान है।  

यह भी पढ़ें- 13 बोनस शेयर देगी कंपनी, 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, लगा अपर सर्किट 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular