HomeShare Marketइनरवियर बनाने वाली कंपनी के हर शेयर पर मिलेगा ₹7090 का मुनाफा,...

इनरवियर बनाने वाली कंपनी के हर शेयर पर मिलेगा ₹7090 का मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, ₹44500 पर जाएगा भाव

Page industries share: इनर वियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर (Page industries share) पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने कवरेज शुरू की है। पेज के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग के साथ 44500 रुपये का टारगेट भी दिया है। यह शेयर बुधवार को 37,410 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इस रेट पर अगर यह शेयर मिलता है तो निवेशकों को आने वाले समय में हर शेयर पर 7090 रुपये का मुनाफा हो सकता है।

पेज इंडस्ट्रीज शेयर खरीदें, बेचे या होल्ड करें

अधिकतर एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। कुल 22 में से 11 विश्लेषकों ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इनमें से 6 ने Strog Buy की सलाह दी है। इसके अलावा 6 ने होल्ड और 5 ने बेचने की सलाह दी है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में  600% का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। इससे पहले एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसने 48,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी को बनाए रखा है।

पेज इंडस्ट्री शेयर प्राइस हिस्ट्री

2007 में इसका IPO आया था। 16 मार्च 2007 को इसके शेयर का भाव 271.80 रुपये था। तब से अब तक इसमें 13663 फीसद का जबरदस्त उछाल आया है। इसका इसका इश्यू प्राइस ₹395 था। पिछले 5 साल में इसने 82 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में 11.68 फीसद का निगेटिव रिटर्न देकर इसने अपने शेयरहोल्डर्स को निराश किया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 54349.10 रुपये और लो 35575 रुपये है।

अप्रैल में फिर बढ़ सकती है आपके लोन की ईएमआई, आरबीआई के तय लक्ष्य से लगतार ऊपर है महंगाई

क्या करती है कंपनी

यह कंपनी जॉकी ब्रांड के नाम से इनरवियर बनाती है और रिटेल सेल के कारोबार में भी शामिल है। कंपनी के पास भारत में स्पीडो ब्रांड के निर्माण, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड के कारोबार का भी लाइसेंस है। वहीं, कंपनी के पास भारत से लेकर श्रीलंका, मालदीव, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात तक में जॉकी इंटरनेशनल के नाम कारोबारी लाइसेंस है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular