HomeShare Marketइक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक को 170 करोड़ रुपये का मुनाफा, ब्याज से...

इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक को 170 करोड़ रुपये का मुनाफा, ब्याज से होने वाली कमाई बढ़ी

ऐप पर पढ़ें

इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 170.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) का नेट प्रॉफिट 57 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक को 108.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 55.80 रुपये पर बंद हुए हैं। 

647 करोड़ रुपये रही स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 19.7 पर्सेंट बढ़कर 647.5 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 540.8 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 तिमाही में स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9.01 पर्सेंट रहा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक की कॉस्ट टू इनकम 63.95 पर्सेंट रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 64.67 पर्सेंट रही। 

यह भी पढ़ें- 61 पर्सेंट टूटकर 71 रुपये पर आ गया टाटा का शेयर, 52 हफ्ते का सबसे खराब परफॉर्मेंस

बैंक ने किया अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही डिस्बर्समेंट
इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया है कि उसने दिसंबर 2022 तिमाही में 4,797 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे ज्यादा डिस्बर्समेंट किया है। सालाना आधार पर इसमें 68 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। बैंक का टोटल डिपॉजिट 31 पर्सेंट बढ़कर 23,393 करोड़ रुपये रहा है। स्मॉल फाइनेंस बैंक का CASA डिपॉजिट 19 पर्सेंट बढ़कर 10,817 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, CASA रेशियो 46 पर्सेंट रहा है। दिसंबर 2022 तिमाही में नॉन-परफर्मिंग एसेट्स या बैड लोन्स 1.82 पर्सेंट रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 500 रुपये के पार जाएगा इस गैस कंपनी का शेयर भाव! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular