HomeShare Marketइंश्योरेंस कंपनी ने लॉन्च किया मिड-कैप इक्विटी फंड, लॉन्ग टर्म में मिलेगा...

इंश्योरेंस कंपनी ने लॉन्च किया मिड-कैप इक्विटी फंड, लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

इंश्योरेंस प्रोवाइडर भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने 18 सितंबर को अपनी नई फंड पेशकश (NFO)-इमर्जिंग इक्विटी फंड को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला मिड-कैप फंड है। इस फंड का उद्देश्य मिड-कैप कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश के माध्यम से लॉन्ग टर्म में मुनाफा कमाना है। निवेशक भारती एक्सा लाइफ इमर्जिंग इक्विटी फंड में निवेश करके अपनी हिस्सेदारी में विविधता ला सकते हैं। 

ऐसे कर सकते हैं निवेश
भारती एक्सा लाइफ के तीन यूलिप प्लान- भारती एक्सा लाइफ वेल्थ प्रो, भारती एक्सा लाइफ ग्रो वेल्थ और हाल ही में पेश किए गए भारती एक्सा लाइफ वेल्थ मैक्सिमाइजर के माध्यम से ग्राहक कंपनी के इमर्जिंग इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं।

13 साल बाद लॉन्च हुआ नया फंड
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ पराग राजा ने कहा, यह नई फंड पेशकश 2010 में हमारे आखिरी फंड लॉन्च के बाद से 13 साल बाद हमारी पहली पेशकश है। हमें अपना बिल्कुल नया इमर्जिंग इक्विटी फंड पेश करते हुए खुशी हो रही है। 

क्या करती है कंपनी
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस दूरसंचार, कृषि व्यवसाय और रिटेल सेक्टर में काम करने वाले भारत के लीडिंग बिजनेस समूहों में से एक भारती और वित्तीय सुरक्षा और धन प्रबंधन के सेक्टर में काम करने वाले दुनिया के लीडिंग ऑर्गेनाइजेशन में से एक एक्सा के बीच एक संयुक्त उद्यम है। बता दें कि भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की भारती में 51 पर्सेंट हिस्सेदारी और AXA में 49 पर्सेंट की हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular