ऐप पर पढ़ें
इंडिया बनाम भारत नाम पर छिड़ी बहस के बीच लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम सेवा डार्ट प्लस का नाम बदलकर भारत डार्ट कर दिया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में ब्लू डार्ट ने इसकी जानकारी दी है। ब्लू डार्ट ने बताया कि प्रीमियम सेवा का नाम बदलकर भारत डार्ट करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह कूटनीतिक बदलाव ब्लू डार्ट की मौजूदा यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।
कंपनी ने क्या कहा
ब्लू डार्ट के प्रबंध निदेशक बाल्फोर मैनुअल ने कहा, “यह री-ब्रांडिंग हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि हम देश भर में सेवा जारी रख रहे हैं। भारत डार्ट हमारी कंपनी और देश के लिए एक नए, रोमांचक अध्याय में पहला कदम है।” कंपनी के मुताबिक भारत डार्ट, भारत में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सेवा को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से इंडिया की जगह भारत नाम को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में जी 20 समिट के दौरान कंट्री प्लेट पर इंडिया की जगह “भारत” लिखा गया था। यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार था जब कंट्री प्लेट पर “भारत” शब्द का इस्तेमाल हुआ। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी20 नेताओं के स्वागत के लिए रात्रिभोज के निमंत्रण में खुद को “भारत के राष्ट्रपति” के रूप में संदर्भित किया था। इसके बाद से ही इंडिया से “भारत” नाम बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
शेयरों में आई तेजी
इस बीच, ब्लू डार्ट के शेयरों में तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को इंट्रा डे ट्रेड में करीबन 3% यानी 150 रुपये चढ़कर 6,778.60 रुपये पर पहुंच गए। इधर, ब्रोकरेज ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। नुवामा के मुताबिक, आने वाले समय में यह शेयर ₹8871 पर जा सकता है।