HomeShare Marketइंडिगो के प्रमोटर ब्लॉक डील में बेचेंगे 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा...

इंडिगो के प्रमोटर ब्लॉक डील में बेचेंगे 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर, 1875 रुपये है ऑफर प्राइस

ऐप पर पढ़ें

इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। इंडिगो के को-फाउंडर की पत्नी, इंटरग्लोब एविएशन में 4 पर्सेंट (1.56 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिए करीब 2930 करोड़ रुपये (353.8 मिलियन डॉलर) में बेच सकती हैं। इस डील के लिए गोल्डमैन सैक्स ब्रोकर है। सूत्रों के हवाले से यह बात मीडिया रिपोर्ट्स में कही गई है। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1986.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 

5.6% डिस्काउंट पर है ऑफर फ्लोर प्राइस
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस शेयर सेल में प्रति शेयर 1875 रुपये का ऑफर फ्लोर प्राइस तय किया गया है। इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल की पत्नी शोभा गंगवाल ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही हैं। ऑफर प्राइस, बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 5.6 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। इंटरग्लोब एविशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2242.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1513.30 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- 74% सस्ता हुआ शेयर तो खरीदने को टूटे निवेशक, अब हर दिन चढ़ रहा भाव

गंगवाल फैमिली ने सितंबर में बेची थी 2.75% हिस्सेदारी
राकेश और शोभा गंगवाल की इंटरग्लोब एविएशन में क्रमशः 13.23 पर्सेंट और 7.04 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की 13.50 पर्सेंट हिस्सेदारी है। गंगवाल फैमिली ने पिछले साल सितंबर में 2.75 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची थी। यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए बेची गई थी। को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह अगले 5 साल में एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। गंगवाल और राहुल भटिया ने साल 2006 में इंडिगो की शुरुआत की थी। भाटिया और उनकी फैमिली की इंडिगो में 37.8 पर्सेंट हिस्सेदारी है। 

यह भी पढ़ें- 1 बोनस शेयर के बाद टाटा के इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹12.63 करोड़

1418 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन को 1418 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 1585 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 61 पर्सेंट बढ़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular