Stock To Buy: विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार पर फिदा हैं। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। पिछले चार दिन में रिकॉर्ड तेजी के साथ सेंसेक्स 1,500 अंक और निफ्टी 400 अंक से अधिक चढ़ा है। बीएसई सेंसेक्स में पिछले पांच दिन से जारी तेजी से शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति 7.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 1,995.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। ऐसे में अगर आज आप मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो विशेषज्ञों की सलाह पर एक बार विचार अवश्य करें।
5 जुलाई के लिए इंट्राडे स्टॉक के बारे में चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कोलगेट पामोलिव और विप्रो पर दांव लगाने की सलाह दी है।
कोलगेट पामोलिव ने 1660 के समर्थन स्तर से वापसी की है और 1700 के शुरुआती रेजिस्टेंट स्तर को पार कर लिया है। यह स्टॉक 1705.40 के स्तर के आसपास है इसमें और अधिक बढ़ने की क्षमता है। इसे 1790 के टारगेट के लिए 1705.40 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर करेंट प्राइस पर खरीदें।
₹670 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, इस साल अब तक किया है मालामाल
दूसरी ओर विप्रो एक व्यापक चैनल में आगे बढ़ रहा है और 380 रुपये के स्तर के पास समर्थन मिलने के बाद धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसे 405 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए करेंट प्राइस पर खरीदें। 395.9 रुपये पर एक लंबी स्थिति शुरू कर सकते हैं। इसमें 390 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता की सलाह
यूको बैंक को ₹26 के स्टॉप लॉस के साथ ₹31 के टारगेट प्राइस पर खरीदें। जबकि, टाटा स्टील को ₹109 के स्टॉप लॉस के साथ ₹119 के लक्ष्य मूल्य पर खरीदें।
आनंद राठी में वरिष्ठ प्रबंधक – तकनीकी अनुसंधान गणेश डोंगरे के शेयर
सिप्ला: 995 रुपये के समर्थन स्तर को बनाए रखते हुए यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में 1030 रुपये के स्तर तक उछल सकता है, 1030 के लक्ष्य मूल्य के लिए 995 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें।
पीरामल फार्मा: 89 रुपये के समर्थन स्तर को बनाए रखते हुए यह स्टॉक अल्पावधि में 95 के स्तर तक उछल सकता है, इसलिए 89 के स्टॉप लॉस के साथ लंबे समय तक जा सकते हैं। टारगेट प्राइस 95 का रखें।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)