ऐप पर पढ़ें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल को खरीद सकते हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने आर्सेनल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी आर्सेनल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आर्सेनल को खरीदने की यह भी एक वजह हो सकती है।
बता दें कि आर्सेनल फुटबॉल क्लब आर्सेनल होल्डिंग्स लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। आर्सेनल होल्डिंग्स लिमिटेड का 100% स्वामित्व KSE UK INC के पास है। वहीं, KSE UK INC का 100% स्वामित्व स्टेन क्रोनके के पास है।
पहले चली थी ये खबर: इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अंबानी Liverpool FC को खरीदने के मूड में हैं। वर्तमान में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब का मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप है। अक्टूबर 2010 में फेनवे स्पोर्ट्स ने मर्सीसाइड क्लब का अधिग्रहण किया था। इससे पहले अगस्त 2010 में भी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मुकेश अंबानी और सुब्रत रॉय ने लिवरपूल के लिए अपने प्रपोजल दिए थे। हालांकि, यह डील नहीं हो सकी थी।
खेलों में है दिलचस्पी: मुकेश अंबानी की कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालिक है। इसके अलावा अंबानी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कॉमर्शियल पार्टनर भी हैं।